बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। मंगलवार को शाम 5 बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक हुई। डीएम ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 6 नवंबर तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी। जिले में कुल 13.61 लाख मतदाता हैं।