पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते उप तहसील जोल के तहत विभिन्न सड़क मार्गो की हालत खस्ता है। एसडीएम सोनू गोयल ने मंगलवार दोपहर दो बजे बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का जायजा लिया और लोक निर्माण विभाग को जल्द बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए। सोनू गोयल ने कहा कि बारिश से हुए नुकसान को लेकर राजस्व विभाग को रिपोर्ट बनाने को कहा गया है।