झुंझुनूं जिले में सिंघाना थाने के ढाणी दोचाना गांव में 10 दिन पहले हुई जानलेवा हमले की घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पीड़ित जोगिंदर सिंह पर हुए हमले के बावजूद अब तक आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने से लोग नाराज़ हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के इतने दिन बाद भी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।