उदयपुर जिले के घासा तहसील क्षेत्र के पलाना खुर्द में केमिकल फैक्ट्री द्वारा खुले में दूषित पदार्थ डाला जारहा है। इस पर ग्रामीणों ने परेशान होकर सोमवार शाम 4 बजे विरोध-प्रदर्शन करते हुए सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा। जिसमे बताया की। ग्राम मौजा मण्डप पटवार हल्का पलाना खुर्द में स्थित एक केमीकल फैक्ट्री संचालित है।