बकेवर थाना क्षेत्र के लखना कस्बे से एक महिला रहस्यमयी हालात में लापता हो गई है। महिला दो बच्चों की मां है। परिजनों ने उसकी अनहोनी की आशंका जताई है और पुलिस से गुहार लगाई है।लापता के पिता मोहर सिंह, निवासी छिदामीपुर, थाना आयना, जनपद औरैया, ने गुरुवार देरशाम 6 बजे बताया कि उन्होंने अपनी बेटी बबली की शादी करीब 12 वर्ष पहले लखना कस्बे के कुलदीप से की थी।