कायमगंज के गांव नगला थला निवासी युवक लालमिया पहाड़ी अहमदगंज बूढ़ीगंगा पुलिया के पास बाढ़ के पानी में डूब गया। साथ में गांव औलागंज निवासी आरिफ ने लालमिया के घर पर सूचना दी। और बताया कि लालमियां बूढ़ीगंगा पुलिया में डूब गया है। दूसरे दिन लालमियां का शव घटनास्थल से लगभग 4 किलोमीटर दूर मिला था।इसी बात को लेकर लालमियां के गुस्साए परिजनों ने आरिफ के साथ मारपीट कर दी