रायपुर कस्बा सहित तहसील क्षेत्र के गांवों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार को रात्रि आठ (8:00) बजे से मंदिरों में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती दिखाई दी। इस दौरान तहसील क्षेत्र के रायपुर सहित दिवलखेड़ा, सेमलीखाम, बानोर, काली तलाई, सुवांस, सालरी, हिम्मतगढ़, फतेहगढ़, माथनिया, खेजरपुर आदि गांवों में मंदिरों में आकर्षक सजावट कर झांकियां सजाई गई।