गोपालपुर गांव मे रोजगार सहायक ने पीएम जनमन आवास कि राशि कि किस्त ग्रामीणो के खाते मे डालने के एवज में पैसो कि मांग कर रहा है और पैसे न देने पर किस्त न डालने कि धमकी दे रहा जिससे ग्रामीण परेशान है । दरअसल ग्रामीणो ने सोमवार सुबह 11:30 बजे मीडिया को जानकारी दी कि रोजगार सहायक मनमानी करते हुए कार्य कर पैसे वसूलने का काम कर रहा है ।