ऊंचाहार क्षेत्र के गणेशगंज मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव के दो दर्जन से अधिक दलित परिवार के लोग बुधवार की सुबह, तहसील पहुंचे जहां पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।लोगों का कहना है कि, उनके गाँव के एक ही बिरादरी के लोगों द्वारा उन पर हमला व उत्पीड़न किया जा रहा है।लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करके इतिश्री कर रही है।मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी दिया है।