सुकमा जिले के कैम्प मेट्टागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डंप हथियार, विस्फोटक सामाग्री और लोहे का सामान सुरक्षा बलों ने बरामद किया है। नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 203 कोबरा वाहिनी, 241 बस्तर बटालियन सीआपीएफ एवं। जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम बोटेलंका, ईरापल्ली। कोईमेंटा पहाड़ी, दारेली व आस पास क्षेत्र।