शुक्रवार को दोपहर 12:00 से टिकट वाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को देर शाम तकरीबन 7 बजे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। त्यौहार से पहले ऑपरेशन प्रहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अरविंद नगर निवासी प्रमेन्द्र सुर्यवंशी (23) को मोटरसाइकिल R-15 (CG10BY7830) में धारदार हथियार लहराकर दहशत फैलाने पर गिरफ्तार किया।