सोमवार दोपहर करीब 3 बजे सपा सांसद जितेंद्र दोहरे व जिलाध्यक्ष बबलू शाक्य ने कस्बा चकरनगर में पहुँचकर दर्जनों सपाइयों के साथ केक काटकर अपने नेता की दीर्घआयु के लिए कामनाएं की।इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवकिशोर यादव,ब्लॉक अध्यक्ष हेमरुद्ध सिंह सेंगर,राजकुमार यादव,लंकू यादव,सतीश यादव,महेंद्र प्रधान,बिसंभर यादव,गोविंद यादव,गजेन्द्र मौजूद रहे।