जिला मंडी में मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है और जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है। ताजा घटनाक्रम में बुधवार देर रात मंडी-कुल्लू हाइवे पर बनाला में हुए बड़े भूस्खलन के कारण गुरुवार सुबह भी हाइवे ट्रैफिक के लिए बंद पड़ा हुआ है। इस घटना का वीडियो गुरुवार सुबह करीब 8 बजे मंडी जिला की दरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने शेयर किया है।