आज रविवार दिनांक 7 सितंबर 2025 को 4:00 बजे पीड़ित युवती की मां ने नीमगांव थाने में तहरीर देकर बताया कि नीमगांव थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर युवती का किया शोषण व युवती के खाते से निकले हजारों रुपए युवती की मां ने नीमगांव पुलिस को दी तहरीर, तहरीर के आधार पर जांच में जुटी नीमगांव पुलिस।