शुक्रवार दोपहर 2:10 में जानकारी प्राप्त हुई की सिरदला थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्माइलपुर गांव के समीप एक बुजुर्ग व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान इस्माइलपुर गांव निवासी 95 वर्षीय किशोरी पांडे के रूप में की गई है। परिवार वालों ने बताया कि किशोरी पांडे का उम्र 95 वर्ष था वह पूजा पाठ का काम करते थे।