चाचौड़ा विधानसभा के लहरचा गांव में पिछले दिनों तेज बाढ़ बारिश में पुलिया टूटकर बह गई। 28 अगस्त को आने-जाने में परेशान ग्रामीणों ने वीडियो जारी कर कहा, खेतों तक आने-जाने और घास लेकर आने मवेशियों के निकलने में परेशानी है। पुलिया से अन्य गांव से संपर्क टूट गया। शासन प्रशासन जल्द पुलिया की मरम्मत कराए या वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था करें। ग्रामीण परेशान है।