मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे भैंस चरा रहे एक वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया।