लखनऊ के निगोहां क्षेत्र में हुए सनी रावत हत्याकांड में पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों राजकपूर और जय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बहन के प्रेम विवाह से नाराज सालों ने दोस्तों संग मिलकर बहनोई सनी रावत की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस पहले ही देवेश और संतोष को जेल भेज चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी जीतू ने पुलिस दबाव में आकर कोर्ट में सरेंडर किया था।