वीरवार को मिली जानकारी के मुताबिक डाडासीबा रियासत को लेकर हाईकोर्ट में स्टे के लिए दी गई कुमारी सिमरन द्वारा अपील को हाई कोर्ट की डबल बेंच ने खारिज कर दिया।कोर्ट ने कहा यह मामला पहले ही सुप्रीम कोर्ट तक दोनों पक्ष लड़ चुके हैं तथा राजा बृजेंद्रा सिंह को ही कोर्ट ने राजा हरमहेंद्रा सिंह का अकेला वारिस घोषित किया है,जिसका इंद्राज भी कागजात माल दर्ज हो चुका है।