बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत गुरुवाही और पतौर के बीच सड़क पर जंगली हाथियो की मूवमेंट को लेकर बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व की निगरानी टीम ने कुछ देर तक करीब 45 मिनट आवागमन बंद करा दिया गया। पनपथा कि तरफ से आने वाले लोगो को ग्राम पतौर स्थित परिक्षेत्र कार्यालय के पास रोक दिया गया वही दूसरे ओर ताला की तरफ से आने वाले लोगो एवं वाहनो को गुरुवाही बैरियर पर रोक दिया गया।