गीडा थाना क्षेत्र के खानिमपुर गांव में गुरुवार सुबह खेत की मेड़ काटने से रोकने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग समेत तीन लोग घायल हो गए। बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। खानिमपुर निवासी चंद्रदेव उर्फ अमेरिका मौर्य और उनके पडोसी रामसावर मौर्य के बीच पैमाइश को लेकर पहले से ही मुकदमा चल रहा है।