राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रुस्तमपुर थाना के जफराबाद स्थिति सिक्सलेन पुल के पास नहाने के दौरान एक 19 वर्षीय युवक पानी मे डूब ।गया युवक की पहचान जफराबाद गांव निवासी उमा शंकर राय का साला जो छपरा का रहने वाला भोला कुमार के रूप में हुई है।घटना गुरुवार की शाम करीब 4 बजे की बताई गई है।वही पानी मे डूबे युवक को खोजबीन को लेकर एसडीआरएफ के द्वारा खोजबीन जारी है।