उज्जैन। 29वीं राज्यस्तरीय ट्रायथलॉन, एक्वाथलॉन स्पर्धा में 23 जिलों के 175 खिलाडिय़ों ने तीन दिन तक जमकर अपना पसीना बहाया। दम दिखाने वाले खिलाडिय़ों ने इनाम जीते। एक्वाथलॉन की जूनियर, सबजूनियर और मिनी वर्ग में नीमच के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। रविवार को ट्रॉइथलॉन में सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले गए और इसमें खिलाडिय़ों ने स्वीमिंग, साइकिलिंग और रनिंग में जोरदान प्र