खानपुर थाना पुलिस द्वारा कल रविवार को दही खेड़ा चौराहे से साइकिल संग चले राजस्थान अभियान को लेकर विशाल रैली निकाल जाएगी। खानपुर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने आज शनिवार को शाम 5:00 बजे बताया कि साइकिल संग चले राजस्थान अभियान को लेकर कल कस्बे के दहीखेड़ा चौराहे से साइकिल एवं पैदल दौड़ का सुबह 7 से आयोजन किया जाएगा। रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाली जाएगी ।