पनकी थाना क्षेत्र में दबंग बेखौफ नजर आ रहे हैं। शनिवार 11.30 सिपाही ड्यूटी खत्म करके घर आए तो देखा कि कुछ लोग गाली गलौज कर रहे हैं सिपाही ने गाली गलौज का विरोध किया, तो दबंगों ने सिपाही के घर पर ही पथराव कर दिया। सिपाही पनकी थाने में दो साल से तैनात है। गंगागंज में परिवार के साथ रह रहा है पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया किजांच कर रहेहै