सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के एटा मार्ग स्थित साक्षी धाम के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार प्राथमिक विद्यालय कलानी पर तैनात सहायक अध्यापिका खुशबू उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं शिक्षा मित्र सुमित्रा (कम्पोजिट विद्यालय भीकपुर) गंभीर रूप से घायल हो गई।