आजमगढ़ जनपद के फूलपुर खंड विकास अधिकारी बिमला चौधरी के अन्यत्र हस्तांतरण होने पर मंगलवार को सुबह दस बजे नवागत बीडीओ इशरत रोमेन ने पदभार ग्रहण किया । इसी क्रम में मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार ने भी पदभार ग्रहण किया। इशरत रोमेन ने कहा कि बेहतर तरीके से अपनी सेवाएं देंगे। कोशिश रहेगी कि किसी को समस्या न आने पाए।