चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार की कार्य शैली से जिले के मानकी मुंडा में ख़ासे नाराज है पिछले कई दिनों से मंकी मुंडा उपाय के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बना रही है जहां 9 सितंबर को बड़े आंदोलन की तैयारी है इसी बीच रविवार को दिन के 3:00 बजे कोल्हान छात्र संघर्ष समिति ने भी मानकी मुंडा के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है।।