कैलारस । दीपहरा के रहने वाले युवक विकास उर्फ वीकेश जाटव 37 साल की बुधवार सुबह 9 बजे सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। घटना स्थल के पास बाइक भी पड़ी थी। बुधवार को वीकेश को खेत खाद कम पड़ जाने के कारण वह बाइक से और खाद लेने के लिए कैलारस के बाजार जा रहा था। इस दौरान शुगर फैक्ट्री के पास शव पडा मिला। मामले पर पुलिस ने 20 अगस्त को 2 बजे पोस्टमार्टम कराया गया।