उन्नाव जनपद सोमवार को दोपहर तकरीबन 2:30 बजे एडीजी सुजीत पांडे ने बड़े चौराहे पर मिशन शक्ति पेज 5 के तहत पैदल गस्त किया है, वही पैदल ग्रस्त के दौरान एडीजी सुजीत पांडे नें महिलाओं और लड़कियों को पंपलेट लेकर जागरूक किया है,वही जिसके बाद व्यापारियों ने पुष्पगुच्छ देकर ADG सुजीत पांडे का स्वागत किया है और बातचीत की है.