घोसियाना स्थित रामघाट शाम शान घाट पर एक ऐसा दृश्य है, जो हर किसी की संवेदनाओं को झकझोर देता है। रामघाट शाम शान घाट के एक कमरे में करीब 400 मृतकों की अस्थियां पोटलियों में लटकी हुई अपने परिजनों का इंतजार कर रही हैं। कहा जाता है कि पितर पक्ष में अस्थि विसर्जन से मृत आत्माओं को मोक्ष प्राप्त होता है, लेकिन इन अस्थियों का इंतजार वर्षों से अधूरा है।