नोगली खड्ड में डूबते हुए एक बैल का रेस्क्यू कर अग्निशमन विभाग के जवानों ने आज सोमवार करीब 3:00 पशुओं के प्रति दया की मिसाल पेश की है। हालांकि भारी बारिश के चलते नोगली खड्ड तूफान पर थी लेकिन जवानों ने साहस दिखाते हुए डूबते हुए बैल को बचा लिया। उनके जज्बे को सलाम, लोग इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।