कोंडागांव जिले के नगर पंचायत फरसगांव में बुधवार को वूमेन फॉर ट्री अभियान के अंतर्गत केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की उपस्थित में शाम 5 बजे नगर के चैतू गायता नवीन कॉलेज परिसर और भीमा तालाब के पास पौधरोपण किया गया। कॉलेज परिसर में विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नाम से पौधारोपण किया गया।रोपे गए पौधों की देख रेख करने समूह की महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है।