रविवार को शाम 7:30 पर प्राप्त जानकारी केमुताबिक वैशाली नगर में अवैध निर्माण पर विवाद, होटल संचालक ने की शिकायत अजमेर। वैशाली नगर स्थित होटल ब्राविया के पास चल रहे कथित अवैध निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। होटल संचालक ने नगर निगम में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।