गया-धनबाद रेल खंड के परसाबाद स्टेशन के समीप स्थित रेलवे फाटक के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव क्षक्त विक्षक्त हालत में बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आसपास के ग्रामीण सुबह जब परसाबाद फाटक की ओर से टहलने निकले हुए थे, तो उन्होंने देखा की फाटक से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति का शव क्षक्त विक्षक्त हालत में पड़ा हुआ है। इसके पश्चात घटना की सूचना परसाबाद