शाहगंज में बीबीगंज चौकी क्षेत्र के गोड़िला गांव में स्थित 250 केवीए का ट्रांसफार्मर बिना सुरक्षा के खड़ा है। यह ट्रांसफार्मर जमीन से 5 फुट की ऊंचाई पर स्थापित है। इसके सभी केबल नीचे की तरफ लटके हुए हैं। गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र के कोपा फीडर के तहत इस स्थान पर पहले 100 केवीए का ट्रांसफार्मर था।