आगामी त्योहारों पर ट्रेनों में बड़ी भीड़ और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इनमें से दो ट्रेन जबलपुर से होकर गुजरंगी इसमें दानापुर हडपसर और गोमती नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शामिल है बताया है कि दानापुर हडपसर ट्रेन 29 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन प्रत्येक शनिवार रात 21:00 बजे दानापुर से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4:15 बजे हडपसर पहुंचेगी।