जींद में 3 दिन से बारिश नहीं होने के कारण राहत मिली है और खेतों में भरा बरसाती पानी कम होने लगा है। वहीं खेतों से सांप समेत दूसरे जहरीले जीव निकल रहे हैं और यह आबादी की तरफ घुस रहे हैं। जुलाना क्षेत्र के मालवी गांव में स्कूल तक पानी भरा हुआ है और पानी से स्कूल में सांप आ रहे हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा को भी खतरा हो गया है।