जनपद के थाना कंधई के उप निरिक्षक दीपक कुमार मय हमराह कांस्टेबल अभिनव द्वारा मंगलवार को दिन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दविश दी जा रही थी। इस दौरान मुखबिर खास की सूचना पर चोरी के अभियोग में वांछित आरोपी विकास गुप्ता पुत्र सदाब गुप्ता निवासी भूला थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर को गुप्ता मोबाइल शॉप सिंघावल थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।