नगर कस्बे के सीकरी रोड,डीग रोड पर गड्ढों की वजह से वाहन चालक वो आमजन काफी परेशान है।आपको बता से सीकरी की ओर जाने पर वाहन चालकों से पूरा टोल वसूला जा रहा है लेकिन संबंधित विभाग इन गड्ढों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।जिससे प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आ रही है।उसी प्रकार डीग रोड पर भी गड्ढों की वजह से आमजन परेशान है ।