मधुबनी जिला का रहिका थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवछ चौक स्थित जीवछ पुल समीप सड़क दुर्घटना में तीन युवक शुक्रवार रात लगभग 11:30 के आसपास गंभीर रूप से घायल हो गए। एक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। एक का इलाज नजदीकी अस्पताल में करने के बाद उसे वापस घर भेज दिया गया। वहीं एक को डीएमसीएच रेफर कर दिया ।