पुलिस अधीक्षक रेलवे झाँसी के निर्देशन में यात्रियों की सुरक्षार्थ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में थाना जीआरपी पुलिस ललितपुर टीम द्वारा ट्रेनों से चोरी करने वाला 01 चोर को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से 01 अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया है जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत बीस हजार रुपए के के करीबन है।