शुक्रवार को शाम 5:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अरनिया में किसान के खेत में 10 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में विभागीय अधिकारियों और ग्रामीणों की अहम भूमिका रही।