मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में बुधवार गुरुवार मध्य रात प्रसव कक्ष में एक प्रसूता दर्द से घंटों कराहती रही। रात 3बजे के करीब उसने नवजात को जन्म दिया,जो बेड किनारे रखे डस्टबिन में जा गिरा।इलाज के दौरान गुरुवार सुबह10 बजे उसकी जान चली गई। प्रसूता के पति ने रात में स्टॉफ के सोते रहने व बुलाने पर न आने के कारण नवजात की डस्टबिन में गिरने से मौत का आरोप लगाया।