शिवपुरी जिले के तानपुरा गांव के रहने वाले बुजुर्ग बद्री प्रसाद रावत पुत्र नंदलाल रावत आज मंगलवार की दोपहर 12 बजे शिवपुरी कलेक्टर के पास पहुंचे। जहां उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वाहन क्रमांक MP 07 CG 4535 से कौशल शिवहरे नामक व्यक्ति गांव गांव में अवैध शराब सप्लाई करता है। जिससे कई गांवों में गली गली में शराब बिकने से कई घर बर्बाद हो रहे हैं।