फुलसंदा कोतवाली मार्ग पर लोहे की एंगल से भरी गाड़ी के अचानक ब्रेक लगने पर पीछे चल रहे पांच वाहनों की हुई टक्कर, वनीमत रही आपस में टकराने के बाद कोई जान माल की हानि नहीं हुई है, केवल एक स्वर को छोटे आई है जिनको सीएससी कोतवाली में भर्ती कराया गया है सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मुश्किल से जाम को खुलवाया है।