भिनगा सिरसिया मार्ग वन रेंजरी के पास सड़क हादसे में सिरसिया के विभूतिनाथ मंदिर कजरी तीज ड्यूटी से वापस सोनवा थाने लौटते समय सड़क हादसे में सिपाही की मौत हो गई। बताया जा रहा पिकअप से बाइक की टक्कर हुई है, मृतक सिपाही संत कबीर नगर जिले के निवासी बताये जा रहे। परिवार को सूचना दी गई है मौके से फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।