मिल्कीपुर के थाना इनायतनगर के मीठे गांव में बीते गुरुवार देर रात 5वर्षीय अयांश पुत्र शिवम गौड़ को जहरीले सर्प ने दंश मार दिया। परिजनों को जब पता चला तब बालक को सीएचसी मिल्कीपुर ले गए।डाक्टरों ने बच्चे की स्थित खराब देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। शुक्रवार शाम करीब चार बजे जानकारी मिली कि बच्चे की मौत हो गई है। सर्प मित्र राज मिश्रा ने घर से सांप को पकड़ा।