क्षेत्र में दो दिन से हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। बावड़ी, अणवाणा, डांवरा, बासनी डांवरा, जोईतरा, साउतकुआं, कास्टी और गोविंदपुरा सहित कई गांवों में खड़ी व कटी हुई फसलें जलमग्न हो गईं। बाजरा, मूंग, उड़द, ग्वार और कपास जैसी तैयार फसलें खेतों में डूब जाने से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। कई खेतों में पहले ही कटाई कर ली गई फसल खराब हो गई।