ग्राम पंचायत इकलेरा में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही है। आखिर किस की अनदेखी से नहीं हो रही ग्राम पंचायत इकलेरा में समय समय पर साफ सफाई। पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के आदेशों की अवहेलना हो रही है। साफ सफाई के निमित घर घर कचरा संग्रहण की गाड़ी आज दिन तक गांव में नहीं भेजी गई। वही शमशान घाट के बाहर गेट के यहां बहुत गंदगी हो रही है।